हिंदू संगठनों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लाउडस्पीकर का विरोध कर रहे हिंदू संगठन के सदस्यों की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता युवा मोर्चा व विभिन्न हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त किया है। संगठनों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सदस्यों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की है। कहा कि हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को भाजयुमो व हिंदू संगठन के पदाधिकारियों अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय ने धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर को तेज नहीं बजाने के सख्त आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके कुछ धार्मिक स्थलों में तेज आवास के साथ लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है। सोमवार सुबह जामा मस्जिद के समीप तेज लाउडस्पीकर का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे कुछ हिंदू संगठन के युवकों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। कहा कि पुलिस उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के बजाय युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। संगठनों ने युवाओं पर दर्ज मुकदमें व धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री ऋषि कंडवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ नौटियाल, पवन शर्मा, बृजपाल राजपूत, गोपी चंद्र, शिव कुमार, राजेश कुमार, भीम सिंह, नरेंद्र सिंह, अतुल डोबरियाल, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।