पुरोला में धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
उत्तरकाशी। पुरोला में बीते दिन सामने आये धर्मातंरण के मामले को लेकर सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद,भाजपा कार्यकर्ताओं सहित एबीवीपी व स्थानीय व्यपारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। शनिवार को सभी लोगों ने पुरोला मुख्य बाजार में जनाक्रोश रैली निकाली और पुलिस व स्थानीय प्रशासन से धर्मांतरण करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
बता दें कि बीते शुक्रवार को पुरोला तहसील मुख्यालय से तीन किमी दूरी पर स्थित छिबाला-देवढुङ ग्राम पंचायत में एनजीओ के संस्थापक लैजर्स दंपति पर नेपाली मूल के लोगों का धर्मांतरण करने का मामला सामने आया था। जिस पर विहिप सहित भाजपा समेत कई संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा काटा। उन्होंने एनजीओ के केंद्र पर जुटे नेपाली मजदूर और स्थानीय लोगों के साथ ही एनजीओ संचालकों को भी वहां से भगाया। देर शाम को आरोपियों को पुलिस चौकी में लाकर पुलिस से मामलें में मुकदमा दर्ज कर जांच की मांग की थी। शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों समेत हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मोरी-पुरोला रोड पर एकत्रित हुए। जहां से सभी ने धर्मांतरण के खिलाफ कुमोला रोड से बस स्टेंड व तहसील कार्यालय परिसर तक जुलूस निकाला। इस दौरान विभिन्न संगठन के लोगों ने विरोध में जमकर नारेबाजी की और एसडीएम जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच कर धर्मातरण में शामिल कथित एनजीओ संचालकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।