चंबा में हिन्दू संगठनों ने कुंजापुरी मेला समिति के खिलाफ प्रदर्शन किया
नई टिहरी। नरेंद्रनगर में हुए मां कुंजापुरी मेले में बीते शनिवार रात सांस्तिक संध्या कार्यक्रम में भजनों की जगह कव्वाली कार्यक्रम किए जाने के विरोध में हिन्दू संगठनों ने मेला समिति के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मंच पर मां कुंजापुरी के बैनर की जगह धर्म विशेष का बैनर लगाया गया।
विहिप, बजरंग दल आदि संगठनों से जुड़े लोगों ने मंगलवार को चंबा में विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि मां कुंजापुरी मेले में कव्वाली की प्रस्तुति के दौरान जो बैनर लगाया गया वह सनातन धार्मिक मान्यता के अनुसार नहीं है। विहिप जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण के नेतृत्व में मेला समिति के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विहिप अध्यक्ष ने कहा कि मेला समिति से जुड़े लोगों ने हिन्दू संगठनों के विरोध के बावजूद कव्वाल को बुलाकर मेले में प्रस्तुति दिलाई। कहा कि, कार्यक्रम से पूर्वाषिकेश स्थित स्व़ इंद्रमणि बडोनी चौक पर कव्वाल का विरोध किया गया। लेकिन पुलिस बल लोगों को हिरासत में लेकर दूसरे स्थान पर ले गया। आरोप लगाया कि कार्यक्रम स्थल पर पूर्व छात्र संध अध्यक्ष हरेंद्र नेगी पर भी कुछ शरारती तत्वों ने हमला किया। विहिप के विभाग मंत्री सुरम तोपवाल ने कहा कि कई धार्मिक आस्था को कुछ लोग ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।