आरोपियों की गिरफ्तारी को हिंदू युवा वाहिनी देगा धरना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: 28 फरवरी की रात नजीबाबाद रोड में एक युवक से मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी नहीं होने पर्र ंहदू युवा वाहिनी ने नाराजगी व्यक्त की है। आक्रोशित सदस्यों ने 13 मार्च से अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है।
आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 28 फरवरी की असामाजिक तत्वों ने नजीबाबाद रोड में रोहित नाम के युवक के साथ मारपीट की थी। युवकों ने रोहित पर डंडों से हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की। बवजूद इसके पुलिस अब तक मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कहा कि शहर में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था से क्षेत्रवासियों में रोष बना हुआ है। वाहिनी के सदस्यों ने रविवार से अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना देने की चेतावनी दी है। कहा कि पुलिस की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश संगठन महामंत्री राजेश जदली, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बजरंगी, चेतन जोशी, संजय सिंह, विजय सिंह रावत, पंकज नेगी, सूरज सिंह, नीरज आर्य, दिनेश थापा, कोमल राणा, अरूण अग्रवाल, दीपक रावत, सुमन सिंह, प्रकाश सैनी आदि मौजूद रहे।