गौचर में हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन गौचार में हिन्दूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

चमोली। एक समुदाय विशेष के युवकों द्वारा एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने और लव जेहाद जैसी आशंका को लेकर बुधवार को गौचर में हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने चौकी में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सांकेतिक घेराव किया। साथ ही बाजार में जुलूस प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इधर, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और किशोरी का मेडीकल सहित अन्य कार्रवाई की।
बुधवार सुबह हिंदूवादी संगठन पुलिस चौकी में एकत्र हुए। इस दौरान मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संगठन के सदस्यों ने चौकी का घेराव किया। हालांकि पुलिस के आश्वासन पर घेराव कार्यक्रम स्थगित कर बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लव जेहादियों के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही बाजार में लव जेहाद का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में भगवती प्रसाद खंडूड़ी, विपिन, सलिल डिमरी, सुभाष बहुगुणा, सतेंद्र, सचिन बिष्ट, चौतन्य बिष्ट सहित विहिप, बजरंग दल और भैरव सैना सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शामिल थे।
आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत
पुलिस चौकी प्रभारी मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि किशोरी के परिजनों के शिकायत पर आरोपी युवक गुलजार निवासी मेरठ और असलम निवासी मेरठ के खिलाफ धारा 363 एवं पक्सो के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं किशोरी की मेडीकल सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। जबकि आरोपी असलम को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *