हिंसा से पीड़ित महिलाएं 181 पर करें कॉल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा जनपद में हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। सेंटर की केस वर्कर रमन रावत ने बताया कि हिंसा से पीड़ित महिलाएं 181 पर कॉल कर सकती हैं। जिसके बाद वन स्टॉप सेंटर द्वारा महिला की सहायता की जाती है।
लालपानी आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर रमन रावत पोली ने बताया के जनपद में महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा को रोकने और हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए पौड़ी मुख्यालय में वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है। जिसमें हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा सुविधा, विधिक सहायता, पुलिस सहायता, परामर्श और पांच दिवसीय आश्रय की व्यवस्था की गई है, जो नि:शुल्क प्रदान की जाती है। सेंटर में सभी कार्मिक महिलाएं है जो सहज रूप से सेवा दे रही है। वन स्टॉप सेंटर पौड़ी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र नाथूपुर, निम्बूचौड़ में भी महिलाओं के साथ बैठक की गई। बैठक में सुपरवाइजर वसुंधरा नेगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती शीतल गुसाईं, प्रसन्ना देवी, अनीता रावत, राज श्री लक्ष्मी, मीना आदि उपस्थित रहे।