रुद्रपुर। उत्तर भारत के ऐतिहासिक चैतीमेला 30 मार्च से प्रारंभ होगा। मेले में दुकानों, खेल तमाशों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। 19 मार्च को निविदाएं खोली जाएगी। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में जो भी बैरिकेटिंग आदि कार्य कराये जाने हैं, उसके लिए अभी से टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई थी। सुरक्षा के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाये व पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायें। मां बाल सुन्दरी देवी मंदिर व मोटेश्वर महादेव मंदिर की रंगाई-पुताई का कार्य कराया जा रहा है। मेले में अस्थाई दुकानों, तहबाजारी आदि के टेंडर 18 मार्च तक डाले जा सकेंगे जो उसी दिन 2 बजे खोले जायेंगे। झूलों-तमाशों व सर्कस के लिए तकनीकी एवं वित्तीय निविदा (द्वि-विड प्रणाली निविदा) एवं मेला क्षेत्र में विभिन्न कार्यालयों व अन्य उपयोग हेतु अस्थाई टैन्ट व्यवस्था, मंदिर के दोनों और बैरिकेटिंग व्यवस्था, दोपहिया एवं चौपहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था (एकल विड प्रणाली निविदा) आमंत्रित की जाएगी।