जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। आरोपी से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
मामले में जौनपुर निवासी बीना रानी की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि छह अक्टूबर की दोपहर वह अपने घर पर ताला लगाकर बेटी से मिलने गई हुई थी। कुछ देर बात जब वह घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर के गेट पर लगा ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान इधर-इधर बिखरा हुआ है। घर में लगाने के लिए लाए गए नए पंखे व अन्य घरेलू सामान गायब था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर एक युवक चोरी का सामान ले जाता हुआ दिखाई दिया। युवक की पहचान आमपड़ाव निवासी सलमान के रूप में हुई। मंगलवार को सलमान को आमपड़ाव में रोखड़ के समीप से सामान सहित गिरफ्तार किया गया। बताया कि सलमान पूर्व भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है।