जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस ने साढ़े चार लाख रुपये की स्मैक के साथ एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर उसकी क्षेत्र में तस्करी करने की फिराक में था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष टीम गठित की गई है। इसके तहत समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। बताया कि बुधवार को पुलिस बीईएल रोड में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। बताया कि जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसकी जेब से स्मैक बरामद हो गई। युवक की पहचान मानपुर निवासी रोहित जोशी के रूप में हुई है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह स्वयं भी स्मैक का आदि है और बरेली से स्मैक लेकर वह उसे बेचने व स्वयं के उपयोग के लिए लेकर आया था। युवक के पास से 15.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई।