हिस्ट्रीशीटर मेहरबान सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
-भाई ने जताई हत्या की आशंका, जांच की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हाल ही में जेल से रिहा हुए हिस्ट्रीशीटर रहे मेहरबान सिंह उर्फ मेहरू की गत रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मेहरबान सिंह के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस जांच की मांग उठाई है। उधर, पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक मामले में तहरीर दर्ज नहीं हुई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि नींबूचौड़ निवासी मेहरबान सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मेहरबान सिंह के भाई मोहन सिंह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मेहरबान सिंह शनिवार शाम तक बिल्कुल स्वस्थ लग रहे थे। अचानक से हुई उनकी मौत कई सवाल खड़े कर रही है। रविवार रात करीब एक बजे उन्हें सूचना मिली कि मेहरबान सिंह की मौत हो गई है। सोमवार को मेहरबान सिंह की मौत खबर सुनते ही कई लोग उनके आवास पहुंचे और फिर उनके शव के साथ बेस अस्पताल कोटद्वार भी आए। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।