एचएनबी मेडिकल विवि दीक्षांत समारोह में 922 छात्रों को मिली डिग्री
देहरादून। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह गुरुवार को कोरोना के कारण इस ऑनलाइन आयोजित किया गया। दून मेडिकल कालेज स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल के 922 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। इसके अलावा 19 छात्र-छात्राओं को चांसलर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वहीं चार को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी गई। साथ ही चार को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिये डा. एमसी पंत पुरस्कार दिया गया। ई- कॉन्वोकेशन में मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े। इसमें केवल टॉपर छात्रों को बुलाया गया। बाकी छात्र यूट्यूब चैनल के माध्यम से समारोह को लाइव जुड़े।