हनुमान मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। पाबौ ब्लॉक के चिपलघाट में हनुमान मंदिर के साधु पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। साधु कुछ महीने से मंदिर में रह रहा था। इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी का कहना है कि ग्रामीणों से वार्ता की जा रही है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक बीती बुधवार की देर रात चिपलघाट में हनुमान मंदिर में रह रहे साधु पर मंदिर परिसर में ही असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें साधु के सिर व पैर में चोटें लगी हैं। हमला किस ने किया इस संबंध में साधु स्पष्ट नहीं बता रहा है। चिपलघाट के ग्राम प्रधान भोपाल सिंह रावत ने बताया कि हमले में घायल साधु गुरुवार सुबह करीब चार बजे समीप वाले गांव में पहुंचा और ग्रामीणों को हमले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है। जिस पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उक्त साधु दो महीने पूर्व ही गांव में आया था। ग्रामीणों ने साधु पर हमला करने वाले को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। वहीं एसएसपी पी रेणुका देवी ने बताया कि उक्त संबंध में किसी भी व्यक्ति ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिर भी मामले की जांच के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। जल्द आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।