जयन्त प्रतिनिधि।कोटद्वार : राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में जनपद की हॉकी ओपन पुरूष वर्ग की टीम का चयन ट्रायल आज बुधवार को किया जाएगा। हाकी टीम का चयन ट्रायल सांय तीन बजे से शुरू होगा। स्टेडियम इंचार्ज संदीप कुमार डुकलान ने बताया कि जिला खेल कार्यालय देहरादून की तरफ से 9 से 12 जनवरी तक महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में राज्य स्तरीय ओपन पुरूष वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनपद पौड़ी टीम का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि 17 जनवरी से 20 जनवरी तक राजकीय स्टेडियम में भी अंडर-16 बालक वर्ग की राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चयन ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को अपने मूल निवास, स्थाई निवास प्रमाण पत्र साथ लाने अनिवार्य है।