निशुल्क फिजियोथैरेपी र्केप का आयोजन किया
नई टिहरी। गुरु पा फिजियोथेरेपी व रिहेबिलिटेशन की ओर से बौराड़ी में निशुल्क फिजियोथैरेपी र्केप का आयोजन किया गया। फिजियोथेरेपी सेंटर की डक्टर नीति राजपाल ने बताया कि मरीजों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने बौराड़ी के सेक्टर आठ डी में बीते एक माह पूर्व फिजियोथैरेपी सेंटर की शुरुआत की। सेंटर में मरीजों के जोड़ों, घुटनों का दर्द, गठिया बाई, हड्डियों का जाम होना, नस का दबना, साइटिका, गर्दन का दर्द, लकवा सहित मांसपेशियों एवं नसों संबंधी समस्याओं का फिजियोथैरेपी के माध्यम से इलाज किया जाता है। रविवार को निशुल्क र्केप लगाकर उन्होंने नई टिहरी और बौराड़ी क्षेत्र के मरीजों की निशुल्क फिजियोथेरेपी कर बीमारी से संबंधित परामर्श दिया। बताया उन्होंने पुरानी टिहरी शहर से अपनी प्राथमिक स्तर की पढ़ाई की। फिजियोथैरेपी का कोर्स करने के बाद उन्होंने नई टिहरी में ही सेंटर खोलने का मन बनाया। उनका उद्देश्य न्यूनतम फीस पर लोगों की सेवा करना है। कहा भविष्य में भी वह इस तरह के र्केपों का आयोजन करेंगी, जिससे गरीब और असहाय लोगों को मदद मिल सकेगी।