धूमधाम से मनाया गया होली का पर्व
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: विधायक कार्यालय में होली मिलन धूमधाम से मनाया गया। विधायक राजकुमार पोरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया। रविवार को विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में होली के गीत गाते हुए कार्यकर्ताओं ने रंग और गुलाल उड़ाते हुए एक दूसरे को होली की बधाइयां दीं। मौके पर गुजिया और मिठाइयां वितरित करते हुए विधायक पोरी ने कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई। इस मौके पर भाजपा के विधानसभा प्रभारी संपत रावत, भाजपा जिला महामंत्री शशि चंद्र रतूड़ी, ओमप्रकाश जुगरण, जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रियंका थपलियाल, कुसुम चमोली, बबीता रावत, सुमन लता ध्यानी आदि शामिल रहे।