ऋषिकेश। भाजपा युवा मो¨र्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भानियावाला में होली मिलन समारोहा आयोजित किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। समारोह में फूलों की होली के साथ खूब गुलाल भी उड़ाया गया। एक-दूसरे के चेहरों पर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना भी दी गई। समारोह में मोर्चे के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने कहा कि होली पर्व भाईचारे और समरसता को दर्शाता है। यह पर्व सिर्फ रंगों से खेलने का नहीं, बल्कि भीतर की नकारात्मक ऊर्जा को जलाने और पवित्रता व आनंद को जागृत करने का प्रतीक भी है। समारोह में उषा कोठiरी, सुबोध नौटियाल, संदीप तिवारी, संजीव रावत, जितेंद्र नेगी, प्रियांशु, आयुष मुंडानी, रीना चौहान, सुलोचना शर्मा, कोमल देवी, सुलोचना शर्मा, पूनम तोमर, डबल सिंह भंडारी, कैलाश जोशी, पुरुषोत्तम डोभाल, अवतार सिंह सैनी, मुन्ना चौहान, पंकज रावत, संतोषी बहुगुणा, कृष्णा तड़ियाल, गीता सावन, गुड्ड मिश्रा, सुखदेव चौहान, आनंद पंवार, विनय जिंदल, जयवीर राणा,गि रीश भट्ट, चंद्रबल्लभ लखेड़ा, मंजू नेगी आदि मौजूद रहे।