हरिद्वार। जिले के तीनों सरकारी अस्पतालों अवकाश के चलते मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा। जिला, जिला महिला और मेला अस्पताल से दो सौ से अधिक मरीज बिना उपचार के वापस लौटे। जिले के तीन बड़े सरकारी अस्पतालों में होली के चलते सभी चिकित्सक अवकाश पर रहे। जिसके चलते उपचार के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। मेला अस्पताल में उपचार को पहुंचे शिवेंद्र ने बताया कि वह अपने पैर की हड्डी में लगी चोट को दिखाने आया था, लेकिन अस्पताल आकर पता चला कि होली के अवकाश के चलते चिकित्सक अवकाश पर हैं। जबकि जिला अस्पताल में भी बीमार बच्चे को दिखाने आये पवन ने बताया कि अस्पताल आकर पता चला कि होली के अवकाश के चलते अस्पताल बंद है। अब वापस जाकर किसी निजी अस्पताल में बच्चे को दिखाऊंगा। जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची बीरमती ने कहा कि मुझे आज के अवकाश का पता नहीं था, वरना ज्वालापुर से इतनी दूर न आती। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विकास दीप ने बताया कि होली के अवकाश के कारण अस्पताल बंद रहा।