नई टिहरी : होली से पूर्व ही त्योहार का खुमार छाने लगा है। बुधवार को सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। आराधना लघु उद्योग के प्रबंधक संजय बहुगुणा, सुषमा बहुगुणा ने हर्बल रंगों का वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी। केवी, सरस्वती विद्या मंदिर सहित विभिन्न स्कूलों में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किये गये। बुधवार को नई टिहरी के बाजारों में रंगों व पिचकारियों की जमकर खरीददारी भी हुई। बुधवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में अधिकारी-कर्मचारियों ने डीएम मयूर दीक्षित को रंग-गुलाल और गुजिया भेंट कर होली की बधाई दी। डीएम मयूर ने कहा कि होली प्रेम, उत्साह और रंगों का त्योहार है। सभी को मिलकर इसका लुत्फ उठाना चाहिए। कहा कि एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखें। हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाए। इस मौके पर गोदांबरी डबराल, रमेश सकलानी, चंद्रेश्वर थपलियाल, खुशीराम डंगवाल, सुखबीर रावत, केशव गैरोला, विनोद कुमार, बलवंत नेगी आदि मौजूद रहे। वहीं आराधना लघु उद्योग के प्रबंधन संजय बहुगुणा ने हल्दी, चुकंदर, फूलों से बने हर्बल रंग डीएम, कर्मियों और मीडिया प्रतिनिधियों को वितरण कर चाइनीज और केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करने की अपील की। दूसरी ओर नगर पंचायत गजा में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान सहित वार्ड सभासद राजेंद्र चौहान, जसवंत चौहान, रंजना चौहान, जमुना देवी सहित, पूर्व सभासदों, कर्मचारियों, व्यापारियों और लोगों ने रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष चौहान ने कहा कि होली सौहार्द, भाईचारा बढाने, मिलन व खुशियों का त्यौहार है। इस मौके पर सुनील चौहान, विनोद चौहान, पुलमा देवी, अजय खाती, नितेश चौहान, मनजीत नेगी, रवि रावत, रविंद्र सिंह, पूरण चौहान मौजूद थे। शिक्षण संस्थानों में भी छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों ने होली के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक और रंग-गुलाल लगाने के कार्यक्रम आयोजित किए। एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि होलिका दहन कार्यक्रम में मुस्तैदी से ड्यूटी करें। सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुनिकीरेती गंगा नदी क्षेत्र में होली पर राफ्टिंग बंद रखने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)