नई टिहरी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन
नई टिहरी। प्रेस क्लब संगठन की ओर से होली के अवसर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विवेक मेमोरियल सुरगंगा संगीत महाविद्यालय बौराड़ी की टीम ने होली मिलन के गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिष्ठान वितरण कर होली की शुभकामनाएं दी।
गुरुवार को नई टिहरी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है। कहा होली ही एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें आपसी रंजिश भुलाकर मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने जनपद के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुये होली के त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की। कहा होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये है। प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगादत्त थपलियाल ने मुख्य अतिथि को गणेश का चित्र भेंट कर पत्रकारों और जनपद वासियों होली की बधाई दी। सुरगंगा संगीत महाविद्यालय की टीम ने होली के त्यौहार पर बने हिन्दी और गढ़वाली गीत गाकर वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौके पर शाशि भूषण भट्ट, विक्रम बिष्ट, ओम रमोला, मुकेश रतूड़ी, विजय दास, संदीप बैलवाल, मुनेन्द्र नेगी, बलवंत रावत, सूर्य प्रकाश रमोला, सौरभ सिंह, जोत सिंह बगियाल, रोशन थपलियाल, विजय गुसाई, मधुसूद बहुगुणा, अंकित मितल,धनपाल गुनसोला,विरेंद्र शाह सहित कई लोग मौजूद थे।