वेतन नहीं मिलने से बेरंग हुई दून अस्पताल के कर्मचारियों की होली

Spread the love

देहरादून। दून अस्पताल में लगे उपनल के करीब 300 कर्मचारियों की होली वेतन नहीं मिलने से बेरंग हो गई है। उनमें अफसरों एवं लेखा, अकाउंट और प्रशासनिक अनुभाग के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। कर्मचारियों का कहना है कि वह पिछले एक सप्ताह से अफसरों एवं संबंधित अनुभागों के कर्मचारियों के चक्कर काट रहे थे, लेकिन किसी अफसर ने सुध नहीं ली। अफसरों के संरक्षण से कुछ कर्मचारी लापरवाह बने हैं, कर्मचारियों के वेतन को लेकर बिल्कुल संजीद्गी नहीं दिखाई। सूत्रों ने बताया कि पहले अस्पताल स्तर पर देरी से प्रक्रिया हुई, उसके बाद कलेज में बिल दबाए बैठे रहे। ट्रेजरी में बिल देरी से पहुंचने की वजह से टुट्टियों के चलते वेतन ही जारी नहीं हो सका। उधर, दून मेडिकल कलेज एवं अस्पताल के कर्मचारियों में समन्वय नहीं होने की बात भी सामने आई है। वहीं, होली पर डक्टरों एवं कर्मचारियों को करीब डेढ़ करोड़ का इंसेंटिव देने का दावा भी हवाई साबित हुआ। संबंधित अनुभाग के कर्मचारियों ने विभागों से मिले डाटा की केलकुलेशन ही नहीं की। जिससे इंसेंटिव अटक गया। कर्मचारियों का कहना है कि होली पर पहली बार ऐसा हुआ वेतन-इंसेंटिव नहीं मिला। फरवरी का वेतन नहीं मिलने से उनके घर का किराया, राशन तक का संकट आन पड़ा है। ऐसे में होली तो क्या ही मनाएंगे। एमएस ड। धनंजय डोभाल का कहना है कि नियमित कर्मचारियों, टीडीएस वालों का वेतन मिल गया है। उपनल का ट्रेजरी में बिल है, जल्द वेतन मिल जाएगा। इंसेटिव के लिए केलकुलेशन की जा रही है।
आयुर्वेद विवि में हाल बेहाल, चार माह से वेतन नहीं मिल पाया
आयुर्वेद विवि में चार माह से उपनल एवं पीआरडी का वेतन नहीं मिला। उनकी होली फीकी मनेगी। कर्मचारी नेता अशोक कुमार का कहना है कि कर्मचारियों के लिए अफसर बिल्कुल फिक्र नहीं करते। वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *