हॉलीवुड एक्टर डेविड प्राउज का 85 की उम्र में निधन
मुबंई। ऑरिजिनल स्टार वॉर्स ट्रायोलॉजी में डार्थ वाडेर का किरदार निभाने वाले अभिनेता डेविड प्राउज का निधन हो गया है. डेविड 85 साल के थे. उन्होंने शनिवार की सुबह यानी 28 नवंबर को आखिरी सांस ली. उनके निधन की पुष्टि शनिवार की रात को उनके एजेंट थॉमस ने की, जो कि मैनेजमेंट कंपनी बॉइंगटन मैनेजमेंट से जुड़े हुए हैं. बॉइंगटन मैनेजमेंट ने डेविट के निधन की घोषणा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की.
बॉइंगटन मैनेटमेंट ने अपने एक ट्वीट में बताया- यह बहुत ही खेदजनक और हमारे लिए दिल दहला देने वाला दु:ख है और उनके दुनिया भर में लाखों प्रशंसक हैं. यह घोषणा करते हैं कि हमारे क्लाइंट डेव प्राउज एम.बी.ई. का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
वेटलिफ्टर भी रहे थे डेविड
इंग्लिश वेटलिफ्टर डेविड, साइंस-फिक्शन फिल्म में डार्थ वाडेर के रोल से काफी फेमस हुए थे. उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया. डार्थ वाडर को पर्दे पर निभाने के लिए 6.5 फुट के डेविड अच्छी तरह से अनुकूल थे, लेकिन चरित्र को भारी आवाज की जरूरत थी, जिसके बाद अमेरिकी अभिनेता जेम्स अर्ल जोन्स को उनसे रिप्लेस कर दिया गया था.
डेविड के निधन से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कई फिल्मी हस्तियों ने डेविड के निधन पर शोक प्रकट किया है. स्टार वॉर्स में ल्यूक स्काईवॉकर का किरदार निभाने वाले मार्क हैमिल का कहना है कि उन्हें यह खबर सुनकर काफी झटका लगा है.
मार्क ने कहा कि वह एक बहुत ही अच्छे इंसान थे और डार्थ वाडेर से कहीं ज्यादा अहम थे. वह अपने फैंस से उतना ही प्यार करते थे, जितना उनके फैंस उनसे करते थे.
डेविड ने एक अभिनेता के तौर पर इंडस्ट्री को अपने 50 साल दिए थे, लेकिन स्टार वॉर्स से उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. प्राउज ने 1960 के दशक की शुरुआत में राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था. जिसके बाद, उन्होंने खुद को एक एक्टिंग करियर के लिए समर्पित कर दिया था.