विभिन्न रागों पर आधारित बैठकी होली में जमकर झूमे होल्यार

Spread the love

रुद्रपुर। बैठकी होली में होल्यारों ने विभिन्न रागों पर आधरित होली प्रस्तुत कर संगीत की धुनों पर ठुमके लगाए। शनिवार शाम पूर्व सभासद कैलाश कांडपाल के निवास स्थान पर उनके पिता स्व़ ड़ हरि दत्त कांडपाल की याद में परपरंपरागत बैठक होली का आयोजन किया गया।होली का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। दूरदराज से आए शास्त्रीय संगीत के होल्यारों ने रात भर चले कार्यक्रम में विभिन्न रागों पर आधारित होली प्रस्तुत कर समा बांध दिया। पूर्व पालिकाध्यक्ष हरीश पंत ने चलती होली ऐसो चटक रंग डारो, चक्रवर्ती जोशी ने राग काफी में ऐसी करत वर जोरी श्याम मोरी बइया मरोड़ी, मनोज पांडे ने राग श्याम कल्याण में पिया हम संग खेलो न होरी, चंद्रशेखर पांडे ने राग जंगला काफी में राधे कुंवर समझाई रही, कैलाश उपाध्याय ने राग काफी में नथुली में उलझे बाल सिपहिया काहे जुल्फे बढ़ाए, तरुण पांडे ने राग काफी में सबको मुबारक होरी की प्रस्तुति देकर सब लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुदित जोशी और सुरेश जोशी की तबले पर थाप से सभी लोगों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान किशन गोयल, भगवती कांडपाल, गगन पंत, महेश शर्मा, सतीश चड्ढा, अशोक चड्ढा, अरुण शर्मा, मीनाक्षी कांडपाल, तनुज कांडपाल, तुषार कांडपाल, गौरी शंकर पांडे, पीतांबर चंदोला, हेमपांडे, ललित पाठक, कैलाश पाठक, मदन मोहन पंत, हिमांशु पंत, देवानंद पंत, मधुसूदन तिवारी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *