जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार रात होमगार्ड ड्यूटी पूरी कर घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनके सीने में दर्द होने लगा था।
झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी बीरेंद्र सिंह 52 वर्ष रविवार रात ड्यूटी पूरीकर मोटर साइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान हल्दूखाता के समीप वह मोटर साइकिल से जमीन पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसमें बाद वीरेंद्र सिंह को 108 के माध्यम से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक अनिल चौहान ने बताया कि वीरेंद्र सिंह होमगार्ड में कार्यरत था, वर्तमान में उसकी ड्यूटी श्री सिद्धबलि मंदिर में लगी थी। कहा कि बीरेंद्र के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है, जिससे लगता है कि उसकी मौत ह्दय गति रूकनी से हुई हो, हालांकि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके।