होम आइसोलेशन के दौरान गांव में घूमे तो होगी कार्यवाही
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोविड संक्रमित या संदिग्ध मरीज होम आइसोलेशन के दौरान घर से बाहर घूमते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन के दौरान लापरवाही बरते जाने पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अक्सर होम आइसोलेशन के दौरान कोरोना संक्रमित या संदिग्ध व्यक्तियों के घर से बाहर घूमने की शिकयतें मिल रही थी। जिससे अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने का भय बना हुआ था। होम आइसोलेशन में होने के बावजूद भी लोग बाजारों और गांवों में घूमते पाए जा रहे थे। जिस पर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि कोविड-19 से संक्रमित व संदिग्ध मरीज होम आइसोलेशन के दौरान गांव में घूमते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करें। ऐसे लोग होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन कर अन्य व्यक्तियों की जान को जानबूझकर खतरे में डाल रहे हैं।