युद्ध स्तर पर तैयार की जा रही होम आइसोलेशन किट
चम्पावत। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए युद्ध स्तर पर होम आइसोलेशन किट तैयार की जा रही हैं। किट को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को बांटा जा रहा है। चिकित्साधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह और हेम बहुगुणा ने बताया कि रविवार शाम को आई रिपोर्ट में मल्ली गुरना रेगडू, लोहाघाट बाजार, कर्णकरायत, चमदेवल, बाराकोट, फोर्ती आदि स्थानों के 51 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया है। डॉ.मंजीत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आ रहे लोगों के उपचार के लिए उन्हें होम आइसोलेशन दवा किट वितरित की जा रही हैं। आइसोलेशन किट तैयार करने में वरिष्ठ फार्मासिस्ट सुरेश जोशी, ज्योति नरियाल, लक्ष्मण गिरि आदि सहयोग कर रहे हैं।