एनएचएम कर्मियों का होम आइसोलेशन स्थगित
चमोली। गैरसैंण विकासखंड में कार्यरत एनएचएम कर्मियों का गत एक जून से कार्य बहिष्कार एवं होम आइसोलेशन आंदोलन सरकार से वार्ता के बाद स्थगित हो गया है। एनएचएम कर्मियों के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. राजेश गैडी ने बताया कि पूरे प्रदेश में एनएचएम संविदा कर्मी नौ मागों के लिए आंदोलनरत थे। सरकार से लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है। बताया कि गैरसैंण विकास खंड के सभी 24 संविदा कर्मचारी मंगलवार से काम पर लौट आये हैं। हालांकि, सभी कर्मचारी बांह पर काली पट्टी पहन सरकार को वादा याद दिलाने का काम करेंगे।