6 जून तक होम आइसोलेशन में रहेंगे एनएचएम संविदा कर्मी
नई टिहरी, एजेन्सी। एनएचएम संविदा कर्मी अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर आगामी 6 जून तक सामूहिक तौर पर होम आइसोलेशन में रहेंगे। एनएचएम कर्मचारी संगठन के जिला व ब्लॉक देवप्रयाग अध्यक्ष रवि रमोला ने कहा कि अभी तक सरकार की ओर से नौ सूत्रीय मांगो को लेकर कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं पाई। जिसके बाद संगठन की कोर कमेटी व जिला कार्यकारिणी की वार्ता के बाद आगामी 6 जून तक पूर्ण कार्य बहिष्कार का मजबूरन निर्णय लेना पड़ा है। इसके तहत 6 जून तक एनएचएम कर्मी पूरी तरह होम आइसोलेशन में रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा कोई भी विभागीय कार्य ऑन व ऑफ लाइन नही किया जायेगा। देवप्रयाग ब्लॉक स्थित सीएचसी बागी व हिंडोलाखाल के तीन डॉक्टरों सहित 12 अन्य एनएचएम कर्मी इसमें शामिल हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. शैफ़ान अली के अनुसार एनएचएम में संविदा के तहत नियुक्त डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के होम आइसोलेशन में चले जाने से कोविड 19 का कार्य काफी प्रभावित हो रहा है। कोरोना काल में इन स्वास्थ्य कर्मियों की काफी जरूरत बनी हुई हैं। उधर एसडीएम अजयवीर सिंह का कहना है एनएचएम संविदा कर्मियों के होम आइसोलेशन में जाने पर फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था बनाई गयी है। कोरोना के मामले कम आने से उनकी हड़ताल का आंशिक प्रभाव पड़ रहा है। सरकार की ओर से अभी तक एनएचएम संविदा कर्मियों के आंदोलन की लेकर कोई निर्देश नही मिले हैं।