गृह मंत्री ने की हालात की समीक्षा, अक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का दिया निर्देश
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। संक्रमितों का आंकड़ा रोज नए रिकर्ड बना रहा है। देश के कई राज्घ्यों से अक्सीजन की किल्घ्लत की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने महामारी की रोकथाम और मरीजों के इलाज को लेकर कोशिशें तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद मोर्चा संभाल लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के चलते पैदा हुए हालात की समीक्षा की और अक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से उनके यहां लगे सभी अक्सीजन संयंत्रों की सूचि बनाने को कहा। यही नहीं उन्होंने बंद पड़े अक्सीजन उत्पादक संयंत्रों को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए। इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर मेडिकल अक्सीजन की ढुलाई कर रहे वाहनों को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा हैरिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह सचिव ने कहा है कि राज्घ्य मेडिकल अक्सीजन की ढुलाई कर रहे वाहनों को सुरक्षा मुहैया कराएं।