श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश सिंह से वार्ताकर कक्षाओं की छत लीकेज होने, महिला पठन कक्ष संचालित किए जाने सहित सात सूत्रीय मांगपत्र दिया। गढ़वाल विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा और विवि प्रतिनिधि आशीष पंत ने कहा कि शिक्षा विभाग की छत टपकने से कक्षाओं में पानी भर रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़़ रहा है। कहा कि पूर्व में भी इसकी सूचना गढ़वाल विवि प्रशासन को दे दी गई थी, लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने जल्द से समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष राणा ने गढ़वाल विवि में महिला पठन कक्ष संचालित किए जाने, इंजीनियरिंग विभाग में विद्युत कटौती की समस्या का समाधान करने, स्नातक स्तर पर बीएससी होम साइंस पाठ्यक्रम संचालित करने, स्कूल आफ एग्रीकल्चर और डीन आफिस चौरास परिसर शिफ्ट करने, यूजीसी, नेट, गेट, बैंक पीओ, नीट और एसएससी के परीक्षा केंद्र गढ़वाल विवि में बनाए जाने और गढ़वाल विवि का 12वां दीक्षांत समारोह जल्द आयोजित किए जाने की मांग की। कहा कि यदि जल्द से मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर महिपाल बिष्ट, हिमांशु भंडारी, राहुल गौड़ आदि मौजूद थे। (एजेंसी)