होम स्टे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनेगीर: राज्यपाल
नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(सेनि़) बुधवार को ग्रीष्मकालीन प्रवास पर राजभवन नैनीताल पहुंचे। राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड अफ अनर दिया गया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि होम स्टे की योजना उत्तराखंड के पर्यटन को नई दिशा देने जा रही है। जिस तरह का उत्साह पर्यटकों में होम स्टे को लेकर है वह अद्भुत है। आने वाले दिनों में होम स्टे उत्तराखंड की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनेगी। कहा कि जिस तरह से चार धाम में यात्रियों का उत्साह दिखा रहा है वह देवभूमि के प्रति लोगों की आस्था को बताता है। इसके अलावा श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए भी भारी संख्या में श्रद्घालु पहुंच रहे हैं। इससे साफ है कि इस साल की यात्रा अपने पुराने सभी रिकर्ड तोड़ देगी। उन्होंने आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर चुनौतियों को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की। कहा आपदा प्रबंधन के लिए सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ हर मोर्चे पर काफी बेहतर काम कर रहे हैं। इस दौरान आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो। एन के जोशी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।