होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया ने हल्द्वानी में किया बिगविंग का उद्घाटन
हल्द्वानी। होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने आज हल्द्वानी में अपने प्रीमियम बिग बाईक बिजनेस वर्टिकल- होण्डा बिगविंग के उद्घाटन (पता: मानपुर उत्तर, रामपुर रोड़, हल्द्वानी, जिला नैनीताल, उत्तराखण्ड) के साथ राइडिंग के उत्साह को चरम पर पहुचा दिया। हल्द्वानी में बिगविंग के उद्घाटन पर बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा बिगविंग (होण्डा के एक्सक्लुजिव प्रीमियम मोटरसाइकल नेटवर्क) का विस्तार कर रहे हैं। आज हमें हल्द्वानी में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से हम होण्डा की रोचक मोटरसाइकलों को हल्द्वानी के उपभोक्ताओं के करीब लाना चाहते हैं और उन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज रेंज के साथ लाभान्वित करना चाहते हैं।’’ उल्लेखनीय है कि होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने पिछले साल गुरूग्राम में बिगविंग टॉपलाईन के उद्घाटन के साथ अपने प्रीमियम मोटरसाइकल बिजनेस नेटवर्क की नींव रखी। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, इस वित्तीय वर्ष के अंत तक होण्डा देश भर में अपने बिगविंग आउटलेट्स की संख्या को 50 तक विस्तारित करेगी।