नई टिहरी। कोरोना काल में बेहतर काम करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज अशोक कुमार के कामों की सराहना करते हुये डा ऐपीजे अब्दुल कलाम विचार मंच ने प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष असद आलम ने मंच के पदाधिकारियों से साथ सिविल जज का प्रशस्ति पत्र भेंटरकर उनके कोरोना काल के कामों की सराहना की। कोरोना काल में कोविड गाईड लाइन के अनुपालन को सख्ती से लागू करने में जज अशोक कुमार ने अहम भूमिका निभाई। हाईकोर्ट की कोविड निगरानी समिति में मेंबर रहते हुये उन्होंने विभिन्न संस्थानों का व स्वास्थ्य महकमे का निरीक्षण कर कोविड को लेकर तत्परता बरतवाने की कार्यवाही की। जिसके चलते पूरे जनपद में कोविड को लेकर जागरूकता व कोविड गाइड लाइन के बेहतर अनुपालन को निरंतर सक्रिय रहे जज के कामों की चारों ओर सराहना हुई थी। बार एसोसयेशन के पूर्व अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि कोविड को लेकर हाई कोर्ट की निगरानी समिति में जज अशोक कुमार के साथ बेहतर काम करने का मौका मिला। उनकी सक्रियता के चलते कोविड को लेकर चल रही खामियों को सही किया गया। जिसका लाभ जनता को मिला।