सम्मान समारोह 23 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कृषि मंडी समिति कोटद्वार के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन कोटनाला के सम्मान में 23 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि रहेंगे।
भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित भारद्वाज ने बताया कि नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन कोटनाला के सम्मान में यह समारोह पूर्व में 18 अक्टूबर को होना था, लेकिन प्रदेश भर में भारी वर्षा के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्यक्रम को शनिवार को नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, वन मंत्री डा़ हरक सिंह रावत, लैंसडौन विधायक दिलीप रावत, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूरी व पौड़ी विधायक मुकेश कोहली मौजूद रहेंगे। सम्मारोह में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे भी शिरकत करेंगे।
फोटो:7