जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चार अध्यापकों का इनोवेट उत्तराखंड हैकथॉन 2024 की टॉप-10 सूची में चयन होने से शिक्षक वर्ग ने खुशी जताई है। जनता इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के शिक्षक निहिल मोहन एवं छात्रा अंकिता रावत टॉप-10 सूची में चयनित हुई है। इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के प्रधानाचार्य संजय रावत ने अपने विद्यालय के शिक्षक निहिल मोहन और छात्रा अंकिता रावत को सम्मानित किया।
एससीईआरटी की ओर से सामाजिक एवं वैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद के कई शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। इनोवेट उत्तराखंड हैकथॉन स्पर्र्धा में जारी की गई टॉप-10 सूची में जनता इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी के शिक्षक निहिल मोहन, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, पौड़ी के हरिप्रसाद डिमरी, अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत के शिक्षक भारत सिंह और राजकीय इंटर कॉलेज सेंधीखाल के शिक्षक दौलत सिंह गुसाईं का चयन किया गया। छात्र-छात्राओं की टॉप-10 सूची में जनपद पौड़ी से जनता इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी की छात्रा अंकिता रावत, राजकीय इंटर कॉलेज स्यूंसी के छात्र अभयजीत सिंह और राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धपुर ढौंटियाल की छात्रा अदिति कोटनाला का चयन किया गया है।