उत्तराखंड

कोच और खिलाड़ियों के मानदेय-भत्ते दो से पांच गुना तक बढ़े

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेलों मद्देनजर सरकार ने खिलाड़ियों, कोच के भत्ते और प्रशिक्षण शिविर आयोजन के बजट को बढ़ा दिया। इनमें दो से पांच गुना से ज्यादा तक का इजाफा किया गया है। शुक्रवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक किया जाना प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर खिलाडियों, कोच, प्रशिक्षण शिविर के लिए पूर्व से चले रहे भत्तों और बजट की राशि को बढ़ा दिया गया है। इसका विधिवित जीओ जारी कर दिया गया है।
खिलाड़ी, कोच के भत्ते बढ़े:
1. आवास भत्ता 150 से बढ़ा कर 800 रुपए प्रति खिलाड़ी-प्रशिक्षक
2. भोजन भत्ता 250 से बढ़ाकर 480 रुपए प्रतिदिन
3. उपकरण_ खेल सामग्री के बजट 25 हजार से बढ़ाकर तीन लाख रुपए
4. लेखन सामग्री, जलपान मैदान मार्किंग सामग्री, मैदान के रखरखाव के लिए 25 हजार रूपये के बजाए 40 हजार रुपये मिलेंगे
5. यात्रा भत्ता 1500 के बजाए दो हजार रुपये मिलेगा।

कोच का मानदेय में दोगुना इजाफा:
1. हेड कोच को 75 हजार के बजाए 1.25 लाख रुपए मानदेय मिलेगा। जबकि सहायक कोच को 40 के बजाए 80 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसी प्रकार फिजियो, मनो वैज्ञानिक, पोषण विशेषज्ञ का मानदेय 60 हजार प्रति माह होगा। जबकि मसाजर 40 हजार प्रति माह मानदेय मिलेंगे।”मानदेय, भत्ता राशि बढ़ने से राज्य के खिलाडियों और कोच को लाभ मिलेगा। वो ज्यादा बेहरत तरीके से अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकेंगे। साथ ही प्रशिक्षण शिविरों के खर्च की राशि को भी बढ़ा दिया गया है। – रेखा आर्या, खेल एवं महिला सशक्तिकरण-बाल विकास मंत्री”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!