आर्य को दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग की ओर से सुरेन्द्रलाल आर्य को समाजसेवा व मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई है। आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आर्य को यह उपाधि मिलने पर खुशी व्यक्त की है।
ध्रुवपुर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से दीन दुखियों, बीमारों, वृद्धों, असहाय, दिव्यांगों की लगातार नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे हैं। साथ ही निर्धन छात्रों की पढ़ाई के क्षेत्र में भी अनवरत कार्य कर रहे हैं। उनसे प्रेरणा लेकर काफी लोग भी उनके साथ जुड़कर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, जो संगठन के लिए हर्ष का विषय है। बैठक में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष पूरण सिंह रावत, नागरिक मंच अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी, साहित्यांचल के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन बुडाकोटी, कैप्टन पीएल खंतवाल (सेनि), सुदीप बौंठियाल, अजय नेगी, शूरवीर खेतवाल और सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।