शिक्षक दिवस पर किया 8रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान
चमोली। श्री रामचन्द्र भट्ट सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कालेज गोपेश्वर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ड़ सर्वपल्ली राधाष्णन के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर सीडीओ ड़ ललित नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में गोपेश्वर नगर के आठ अवकाश प्राप्त शिक्षकों को उत्ष्ट शिक्षकश् पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ड ललित नारायण मिश्र ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। यह सिद्घांत पूर्व राष्ट्रपति राधाष्णन ने दिखाया है उनके जन्मदिवस पर हमें उनके पदघ्चिह्नों पर चलने की आवश्यकता है। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को स्व़ अरुणाभट्ट मैमोरियल छात्र वृत्ति सम्मानित किया गयाविद्यालय के 15 छात्रों को कमला पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षकों में टीकाराम पुरोहित, जेपी जोशी, आरपी पत, विजय, विमला सेलवान, विशेश्वरी पर्खाल, वीरपाल सिंह रावत रहे। इस अवसर सत्यप्रसाद मैठाणी, बुद्घि सिंह असवाल, जयन्ती प्रसाद जोशी, गिरीश मैठाणी, विद्यालय के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह चौहान सहित सभी शिक्षक अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यलय के वरिष्ठ शिक्षक मंगला प्रसाद सती ने किया