राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: कोट ब्लाक के कठूड़ गांव में सम्मान समारोह में क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के दो छात्रों का विद्यालयी शिक्षा की अंडर 14 आयु वर्ग की राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर उनका ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। दोनों ही खिलाड़ी आगामी 17 जनवरी से झारखंड के रांची में शुरू हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से खेलेंगे। बीते वर्ष नवंबर माह में देहरादून में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें ट्रायल के बाद उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया। इस टीम में पौड़ी जनपद के कोट ब्लाक के कठूड़ गांव के रहने वाले अनुज नेगी व खोला गांव के आर्य नेगी का चयन हुआ। दोनों ही छात्रों का चयन विद्यालयी शिक्षा की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होने पर क्षेत्र वासी भी काफी खुश हैं। कठूड़ गांव में दोनों ही बच्चों के सम्मान में समारोह आयोजित किया। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीण भी खुशी के इस पहल में शामिल हुए। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चारु ने बताया कि कठूड़ गांव की समिति तथा क्रीडा संघ कोट द्वारा दोनों ही बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कठूड़ के ग्राम प्रधान दीपक शाह, ओम प्रकाश नेगी, अनिल गुसांई, सुरेश पाल, वींणी नौटियाल, बसंत कुमार आदि शामिल रहे।