नई टिहरी : प्रतापनगर के कंडियाल गांव में नशामुक्त शादियां करवाने पर संस्था राड्स की पहल शराब नहीं-संस्कार दो मुहिम के तहत परिजनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मुहिम को चला रहे सुशील बहुगुणा ने बताया कि उनकी मुहिम को बल देते हुए प्रताप नगर क्षेत्र के कंडियाल गांव में दो शादियां बिना नशे के सम्पन्न हुई। कंडियाल गांव निवासी विजयपाल की सबसे छोटी बेटी पुष्पा तथा कंडियाल गांव निवासी मोहन सिंह भंडारी के छोटे बेटे अरविंद के द्वारा अपने शादी के कार्ड पर नशामुक्त शादी का स्लोगन छपवाकर समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। जिसके चलते राड्स संस्था ने इन नशामुक्त शादियों के परिजनों सहित दुल्हा व दुल्हन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राड्स संस्था के जगदीश बडोनी, रविश चमोली आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)