बोर्ड के मैधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से राजकीय बालिका इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा 2022 में मेरिट में स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों डा. पीसी जोशी, सर्वोदयी सेविका शशिप्रभा रावत, प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल और पार्षद नीरूबाला खंतवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच अध्यक्ष प्रवेश नवानी ने कहा कि मंच हमेशा से ही मेधावी छात्र-छात्राओं की मदद के लिए तैयार रहता है। इससे उनके हौसले में वृद्धि होगी और वे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित होंगे। प्रधानाचार्य सुनीता मधवाल ने मंच की इस कार्य की सराहना की। मौके पर उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा 2022 में मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विभिन्न विद्यालयों के सात बालक और पांच बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश कोठारी, चक्रधर कंडवाल, डा. नागेंद्र ध्यानी, डा. ख्यात सिंह चौहान, मंजू रावत, ललन बुड़ाकोटी, ठाकुर सिंह, डा. शक्तिशैल कपरवाण, जगदीपक रावत और शिव प्रकाश कुकरेती आदि मौजूद थे।