जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रति समर्पण के भाव के साथ कार्य करने वाले पांच अभिभावकों और मेधावी तीन छात्रों सहित इंडो नेपाल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली विद्यालय की पूर्व छात्रा सृष्टि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज सेवी इंदू नौटियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहने और मन लगाकर पढ़ाई कर क्षेत्र का नाम रोशन करने सहित देश के लिए जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिवानी नेगी ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।