रवांल्टा समुदाय के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया
हरिद्वार। उत्तरकाशी जिले के रवांल्टा समुदाय से जुड़े लोगों का सम्मेलन भेल के सेक्टर वन स्थित सामुदायिक केंद्र में हुआ। शनिवार देर शाम तक चले सम्मेलन में अपनी रीति रिवाज और संस्ति के संरक्षण के लिए कार्य करने पर विचार किया गया। समुदाय के प्रमुख लोगों ने कहा कि समुदाय से जुड़े होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का काम भी किया जाएगा। उत्तरकाशी जिले के रवांल्टा समुदाय से जुड़े लोग हरिद्वार जिले में भी विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। समुदाय से जुड़े लोगों ने अपनी रीति रिवाज और संस्ति को बनाए रखने के लिए शनिवार शाम को सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के आयोजक मंडल के प्रमुख दिनेश रावत ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य अपनी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्ति और रीति रिवाज के प्रति जागरूक करना है। ताजबर चौहान ने बताया कि रावंल्टा समुदाय के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य भी करेगा। सम्मेलन में अमित गौड़, शशि मोहन, राजेश बिष्ट, संतोष सेमवाल, संदीप रावत, रणवीर रावत, बालेंद्र, बृजमोहन रावत, शिशुपाल राणा, रविंद्र बिष्ट, गुरुदेव, देवेंद्र चौहान, राजेंद्र रावत, मुकेश डिमरी, दलबीर भंडारी, यशवंत असवाल, त्रिपन सिंह पंवार, हरबीर, ललिता रावत, अपर्णा चौहान, रजनी रावत, प्रियंका गौड़, सुनीता आदि मौजूद रहे।