प्रवेशोत्सव पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में मनाया गया प्रवेशोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री व विवेकानंद के साहित्य दिए। कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य तय करना चाहिए।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं व छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर दिनेश सिंह, मनवर सिंह चौहान, यशपाल रमोला आदि मौजूद रहे।