बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को किया सम्मानित
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लक के सिल्लाबामण गांव के भट्टकोटी तोक के निवासी सेवानिवृत फार्मेसिस्ट सर्वेश्वरानन्द भट्ट एवं जगदम्बा प्रसाद भट्ट ने अपने पिता सेवानिवृत मुख्य फार्मेसिस्ट स्व़ महानन्द भट्ट की पुण्य स्मृति में राइंका पठालीधार में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विद्यालय में गणतन्त्र दिवस पर हुए समारोह में यह पुरस्कार हाईस्कूल में स्वाति एवं इण्टरमीडिएट में पल्लवी पुरोहित को दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनके स्व़ पिता ने अपने जीवन काल में क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी मदद की थी। उनका कहना था कि दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी कई परेशानियां होती हैं। उनका कर्तव्य है कि लोगों की सेवा कर उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाय। इसके लिए वे हर समय तैयार रहते थे। उनकी याद में हमने हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नगद पुरष्कार देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में स्वस्थ स्पर्धा का विकास एवं प्रेरणादाई मार्गदर्शन प्रस्तुत हो सके। कार्यक्रम का संचालन कैलाश नौटियाल ने किया। इस अवसरपर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिफ, पीटीए अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, डीएस नेगी आदि थे।