बोर्ड परीक्षाओं के अव्वल विद्यार्थी हुआ सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सीबीएससी व उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में अव्व्ल स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को परमपथ संस्थान दुर्गापुरी की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जीवन में कड़ी मेहनत कर बेहतर मुकाम पाने का संकल्प लिया।
रविवार को दुर्गापुरी में आयोजित कार्यक्रम में दस से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, इसलिए उन्हें पूरी मेहनत व लगन से बेहतर भविष्य की तैयारी करनी चाहिए। जीवन में लक्ष्य लेकर चलने वाले विद्यार्थी को अवश्य ही मुकाम हासिल होता है। कार्यक्रम में महाविद्यालय कोटद्वार में नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र पीयूष सुंदरियाल व पूजा रावत को भी सम्मानित किया गया। अव्वल विद्यार्थियों ने अन्य विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। इस मौके पर पार्षद कुलदीप रावत, सौरभ नौडियाल, गौरव जोशी, दीपक लखेड़ा, देवेंद्र राजपूत, दिनेश रावत, आशा नेगी, अंकित कुमार, शिवांगी जोशी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार ने किया।