एएनएम और आशाओं को मेडिकल और सुरक्षा किट भेंट कर सम्मानित किया
विकासनगर। कोरोना काल के बीच समाज सेवा में जुटी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता की ओर से सम्मानित किया गया। उन्होंने एएनएम और आशाओं को मेडिकल और सुरक्षा किट भेंट कर सम्मानित किया। गुरुवार सुबह भाजपा की ओर से शंकरपुर मार्ग सहसपुर में कोरोना गाइडलाइन के बीच सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कार्यक्रम में पहुंची एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कोरोना काल में उनके कार्यों को सराहा। कहा कि अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने जो काम किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इसके बाद उन्होंने मेडिकल और सुरक्षा किट भेंट कर एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सहसपुर नवीन रावत, गौरव कुमार, इशांत शर्मा, विकास चौहान, सौरव कुमार, यशोदा नेगी, सुमित्रा नेगी, कमला रमोला, रोमा सिंह, सीमा देवी, कृष्णा शर्मा आदि मौजूद रहे।