ऋषिकेश()। अभिकर्ता राष्ट्रीय बचत संगठन की ओर से शुक्रवार को डाकघर की विभिन्न सेवाओं, बचत योजनाओं के बारे में जहां ग्राहकों को जानकारियां दी गईं। वहीं, डाकघर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। त्रिवेणीघाट रोड स्थित डाकघर में अभिकर्ता राष्ट्रीय बचत संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर खजान सिंह ने कहा कि डाकघर अभिकर्ता वह व्यक्ति होता है जो डाकघर की विभिन्न सेवाओं जैसे बचत योजनाओं की बिक्री में जनता की सहायता करता है। इनके पास डाक सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए अधिकृत लाइसेंस होता है। डिप्टी पोस्टमास्टर अजीत नेगी ने कहा कि अभिकर्ताओं का काम ग्राहकों के लिए खाता खोलना, किस्त जमा करवाना और उन्हें अभिकर्ता के रूप में सेवाएं देना है। विजय सिंह रावत ने कहा कि डाकघर में आवृति जमा योजना जो कि जनता में सबसे लोकप्रिय योजना है, डाकघर की महिला प्रधान अभिकर्ताओ के कारण ही सफलतापूर्वक चल रही है। चंदन सिंह नेगी ने कहा कि डाकघर में बहुत सारी बचत योजनाएं हैं, जिसमें लोगों को अधिक से अधिक धन जमा करना चाहिए। सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर केके सिंधी ने कहा कि डाकघर में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, रिकरिंग डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट, मासिक आय योजना फंड, पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस, लाभप्रद योजनाएं हैं। संगठन के अध्यक्ष केके सचदेवा ने कहा कि भविष्य में भी जो लोग डाकघर में उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उनको संस्था द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम में डाकघर में उत्कृष्ट कार्य करने पर खजान सिंह, अजीत नेगी, विजय सिंह रावत, चंदन सिंह नेगी व प्रकाश कृषाली को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मीनाक्षी जोशी, जयदीप नेगी, अजय ब्रेजा, अजय कुमार गुप्ता, वीरा देवी, शशि मिश्रा, नंदकिशोर अग्रवाल, विपिन कुमार, चंद्र प्रकाश, भगत सिंह, सौरव रावत, प्रदीप स्याल, अशोक कुमार, गीता सचदेवा, गोल्डी ब्रेजा, अनीता रैना, गौरव वर्मा, हंसराज मैंदोलिया, आयुष श्रीवास्तव, मोहित ध्यानी, गोपाल वाष्र्णेय, परीक्षित मेहरा, राजेंद्र रैना आदि उपस्थित रहे।