सभासद ने दी इस्तीफे की धमकी
चम्पावत। भैरवां वार्ड के सभासद नंदन सिंह तड़ागी ने पालिका पर बोर्ड बैठक में दिए गए प्रस्तावों को तवज्जो नहीं देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने पालिकाध्यक्ष और ईओ को पत्र भेजा है। उन्होंने लंबित विकास कार्यों में अमल नहीं होने पर आंदोलन करने और इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को भैरवा के सभासद ने ईओ को पत्र भेजा। सभासद का कहना है कि टनकपुर-अस्कोट पैदल मार्ग के सुधारीकरण के लिए एक साल पूर्व धनराशि स्वीकृत हो गई है। लेकिन बार-बार कहने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। इसी मार्ग पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है। इस संबंध में एसडीएम ने पालिका को संयुक्त निरीक्षण के लिए कहा है। इस पर भी पालिका ने कार्यवाही नहीं की है। कहा कि मादली में तीन माह पूर्व बारिश से रास्ता और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे यहां के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका को अवगत कराने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी का कहना है कि उन्हें कार्यभार संभाले अभी डेढ़ माह हुआ है। कहा कि वार्ड मेंबर के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा का कहना है कि उन्हें अभी वार्ड मेंबर का पत्र नहीं मिला है। कहा कि इस संबंध में वार्ड मेंबर से वार्ता की जाएगी।