पिथौरागढ़। शौर्य दिवस को लेकर हुई क्विज प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। युवा यूथ अपलिफ्टमेंट और वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में लवी मेहता,समीर कुमार,अभिनव कार्की टीम ने जीत हासिल की। इस दौरान मुख्य अतिथि रिटायर्ड कर्नल वीरेंद्र भट्ट, एसएसएस प्रभारी ड़सरोज वर्मा,अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान नीरज कापड़ी, विनय पुनेठा, अनुज पंगरिया,अंजू पांडेय, निकुंज बोहरा, मोहित नगरकोटी, संजय पार्कि, जगदीश धामी, वीरेंद्र कन्याल, अभिषेक भट्ट, अभिषेक बोहरा, लोकेश नेगी, अनूप सामंत मौजूद रहे।