उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
रोटरी क्लब कोटद्वार की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोटरी क्लब की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
रोटरी भवन नजीबाबाद रोड मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष रो- राजीव सिंघल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब पिछले कई वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान भी क्लब के सदस्य समाज सेवा में जुटे हुए थे। रोटरी क्ल्ब ने 2027 तक पूरे देश को साक्षर बनाने का प्रण लिया है । इसके लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। रोटरी द्वारा स्कूली अध्यापक को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सहायक मण्डलाध्यक्ष रामबाबू ने कहा रोटरी ने हमें श्रेष्ठ कार्यकरने का प्लेटफार्म दिया।
रोटरी के अध्यक्ष डा- के एस नेगी ने अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा बिषम परिस्थितियों में अनुकरणीय कार्य किए गए हैं। यह कार्य कभी भुलाए नहीं जा सकते। इस अवसर उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तर रेलवे कोटद्वार के स्टेशन मास्टर कमल सिंह नेगी] सहायक अध्यापक दिनेश चन्द्र कुकरेती] बेस चिकित्सालय के पूर्व प्रमुख अधीक्षक डा- बागीश चन्द्र कालाको वोकेशनल अवार्ड दिया गया। जबकि कोरोना काल में बेस चिकित्सालय में सेवा देने के लिए डा-वी सी काला]बलवीर सिंह रावत]डा- सुनील शर्मा] सिस्टर नाजिया उबैर]डा-जे सी ध्यानी]संदीप बड़थ्वाल]सुभाष त्यागी को कोरोना वारीयर्स पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष डा- के एस नेगी]सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय] कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल]कमल गुप्ता]अशोक अग्रवाल]वाई पी गिलरा] संजीव अग्रवाल] गोपाल बंसल]मनीष अग्रवाल]सचिन गोयल]कुलदीप अग्रवाल] नरेन्द्र गोयल]डा-एन पी पोखरीयाल]विजय कुमार माहेश्वरी]धीरज धर बछवाण]डी पी सिंह] ऊषा अग्रवाल]श्रीमती संध्या नेगी] सन्देश अग्रवाल ]शैवाल रावत]ऋषि ऐरन]बीना रावत ] दिनेश रस्तोगी]विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर]दिनेश चन्द्र ]धमेन्द्र गुप्ता ]नरेश अग्रवाल उपस्थित थे।